परीक्षण प्रयोगशाला
परीक्षण प्रयोगशाला
लघु उद्योग निगम द्वारा प्रॉडक्शन सपोर्ट सर्विसेस के रूप में परीक्षण प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित परीक्षण प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है जिनमें लघु उद्योग इकाईयों को परीक्षण शुल्क में 50% रिबेट देने का प्रावधान है।
शहर का नाम | परीक्षण प्रयोगशाला का पता | दूरभाष एवं ई-मेल |
---|---|---|
इन्दौर |
Pologround Industrial Estate, INDORE, Madhya Pradesh-452015 |
0731-2421010, 0731-2421003 contactqmtl@yahoo.in |
जबलपुर |
Plot No. 256/1, Industrial Area Richhai, Jabalpur, Madhya Pradesh- 482010 |
0761-2757246 tlabjbp@rediffmail.com, mplun.lab.jbp@gmail.com |
उपरोक्त परीक्षण प्रयोगशालाएं, वर्ष 1985 में शासन से हस्तांतरित हुई थी। जिनका उद्देश प्रदेश के औद्योगिकीकरण का बढावा देने हेतु राज्य के लघु उद्योगों को, उनकी अधोसंरचनात्मक मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना रहा है। इसके अंतर्गत मुख्यतः उन लघु उद्योग इकाईयों को टेस्टिंग लेब की सुविधायें उपलब्ध कराना है जो कम पूंजी के कारण अपने परिसर में ये सुविधायें स्थापित नहीं कर सकती है। उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बनाये रखने के लिये भी टेस्टिंग लैब की सुविधायें अत्यंत आवष्यक है। इन टेस्टिंग लैब में न केवल उद्यमी ही कच्चेमाल तथा उत्पादों का परीक्षण करवाते हैं बल्कि विभिन्न शासकीय विभाग एवं बाह्य निरीक्षण संस्थाएं भी उत्पादों का प्रयोगशाला परीक्षण करवाती है।
Quality Policy
म॰प्र. लघु निगम की श्रेणी अंकण एवं परीक्षण प्रयोगशाला, अपने समस्त ग्रहकों को विभिन्न सामग्रीं उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये सही जांच कर , विश्वसनीय , समरूपता के साथ, समय पर परीक्षण परिणाम देने हेतु वचनबद्ध है,
जो प्रामाणिक विधियों एवं उत्तम व्यवसायिक प्रक्रिया को अपनाते हुये पर्याप्त तकनीकी दक्षता व अन्तराष्ट्रीय मानक (ISO/IEC-17025;2005) अनुसार प्रभावी प्रबंधकीय व्यवस्था के अंतर्गत ग्रहकों की संतुष्टि के लिये निरन्तर सुधार हेतु प्रतिबद्ध है|
अ) परीक्षण प्रयोगशाला, इन्दौर-
लघु उद्योग निगम की परीक्षण प्रयोगशाला, इन्दौर को मेकेनिकल,सिविल, एवं केमिकल क्षेत्र के कई उत्पादों की टेस्टिंग हेतु प्रतिष्ठापूर्ण एन.ए.बी.एल. की मान्यता प्राप्त हुई है जिसका समय-समय पर सर्विलेन्स आडिट होता है। इस लेब में मेटलर्जिकल, मेकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, टेक्सटाइल, बिल्डिंग मटेरियल, फार्मास्यूटिकल, एगमार्क आदि प्रयोगशाला परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह टेस्टिंग लेब एगमार्क,एक्साइज,एन..ए.बी.एल.,बी.आई.एस. विभाग से भी मान्यता प्राप्त है।
ब) परीक्षण प्रयोगशाला, जबलपुर-
परीक्षण प्रयोगशाला, जबलपुर द्वारा गुणवत्ता प्रबंधन के राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप मार्च 2006 में आई.एस.ओ.-9001:2000 प्रमाणीकरण का प्राप्त है, जिसका नवीनीकरण आई.एस.ओ 9001-2015 नवम्बर 2019 से प्राप्त किया गया है एवं इस प्रयोगशाला में केमिकल, मेकेनिकल, फिजिकल, इलेक्ट्रिकल तथा सिविल इंजीनियरिंग/भवन निर्माण सामग्रियों के परीक्षणों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह प्रयोगशाला मेकेनिकल , केमिकल,इलेक्ट्रीकल एवं सिविल फील्ड क्षेत्र के कई उत्पादों की टेस्टिंग हेतु प्रतिष्ठापूर्ण एन.ए.बी.एल. की मान्यता प्राप्त करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।
दोनो परीक्षण प्रयोगशाला में टेस्टिंग की इन सुविधाओं का उपयोग स्थानीय क्षेत्र की इकाइयों के अतिरिक्त म.प्र. शासन के लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, गृह निर्माण मण्डल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, म.प्र. विद्युत मण्डल तथा केन्द्र शासन के विभाग जैसे रेल्वे, नगर निगम,केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, अवकारी,एवं शासकीय अद्र्वषासकीय एवं निजी क्षेत्र के औद्योगिक इकाईयों के उत्पादों के परीक्षण एवं सामग्री का भी परीक्षण किया जाता है ।
3. परीक्षण प्रयोगशालाओं का तकनीकी उन्नयन:-
परीक्षण प्रयोगशालाओं के तकनीकी उन्नयन के लिये विकास आयुक्त, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से ग्रान्ट-इन-एड (रू. 28.32 लाख) प्राप्त की गई है जिसके तहत् एटामिक एब्जार्वशन स्पेक्ट्रोमीटर परीक्षण प्रयोगशाला, इन्दौर के लिये एवं एटामिक एब्जार्वशन स्पेक्ट्रोमीटर तथा कम्प्यूटराइज्ड यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन परीक्षण प्रयोगशाला, जबलपुर में स्थापित की गई हैं।




.jpg)

Quality Assurance Testing
|
|
|
|
|
|
Government & Semi Government Organizations :-
State Electricity Boards , IRS , BHEL , NTPC , Powergrid Corporation , PHE , CPWD , BIS , Muncipal Corporation , Airport Authority , Excise Dept. , MP Police Dept. , MPRDC LTD , & Many More.