इक्यूबेशन सेन्टर
इक्यूबेशन सेन्टर
भारत सरकार की ASPIRE(A Scheme for Promotion of Innovation, Rural Industry & Entrepreneurship) योजना के अन्तर्गत देवास (म.प्र.) में
लेदर इक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना
देवास के औद्योगिक क्षेत्र में ए.के.व्ही.एन. के भवन में सेंटर स्थापित।
परियोजना की कुल लागत लगभग 1.60 करोड (भवन एवं भूमि छोडकर)
भारत सरकार के एम. एस.एम. ई. मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा इस सेंन्टर हेतु रू. 90.20 लाख की राशि प्रदान।
राज्य शासन से रू. 71.12 लाख के अंषदान प्रदान।
लेदर सेक्टर में उद्यमिता तथा कौषल विकास हेतु प्रषिक्षण देेने का प्रावधान ।
प्रषिक्षण कार्य का संचालन एफ.डी.डी.आई. द्वारा । लघु उद्योग निगम समन्वयक ।
05 वर्ष में 130 एन्टरप्रेन्योरशिप तथा 2000 स्किल्ड मेनपाॅवर को प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान ।
दिनांक 1.02.2017 से प्रषिक्षण प्रारम्भ ।एफ.डी.डी.आई. से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में 1296 प्रषिक्षित 711 को रोजगार प्राप्त ।
वर्ष 2018-19 में 413 प्रषिक्षित एवं 212 को रोजगार प्राप्त ।
वर्ष 2019-20 में 468 प्रषिक्षित ।
फूड प्रोसेसिंग इन्क्यूबेशन सेन्टर, जबलपुर
भारत सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की एस्पायर योजना के अन्तर्गत कटनी हेतु 01 livelihood Based Incubation Centre स्वीकृत ।
योजना के क्रियान्वयन के लिए म.प्र. लघु उद्योग निगम नोडल एजेन्सी ।
उक्त स्वीकृति के अन्तर्गत फुड प्रोसेसिंग इन्क्यूबेषन सेन्टर स्थापित किया जायेगा।
योजना की कुल लागत लगभग रू.1.32 करोड़ इसमें से भारत सरकार द्वारा रू. 1.00 करोड़ प्लांट एवं मषीनरी हेतु स्वीकृत । (रू. 50.00 लाख प्राप्त)
शेष रू. 0.32 करोड़ उद्योग संचालनालय म.प्र. से भवन के सिविल कार्य हेतु प्राप्त होंगे ।
कालान्तर में यह सेन्टर जबलपुर में स्थापित करने का निर्णय।
भारत सरकार एम.एस.एम.ई. विभाग को जबलपुर में स्थानान्तरित करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है । अनुमति प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही ।
योजना अन्तर्गत फ्रोजन मटर, दाल निर्माण, सब्जियों का निर्जलीकरण, फुड ग्रेड पेकेजिंग तथा बेक्ग्ड फुड प्रस्सकरण आधारित स्किल तथा उद्यमिता विकास का प्रषिक्षण ।
05 वर्षों में कुल 3000 व्यक्तियों को प्रषिक्षण का लक्ष्य ।
मेटंरिंग सपोर्ट जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय, जबलपुर सी.एफ.टी.आर.आई. मैसूर एवं तथा विषय विषेषज्ञों से प्राप्त किया जाएगा ।