विधि एवं समन्वय
विधि एवं समन्वय
समन्वय एवं विधि विभाग
विभाग के कार्य
- निगम के समस्त विभागों के बीच केन्द्रीय समन्वय करना एवं जानकारी संकलित कर शासन को प्रेषित करना।
- विधानसभा प्रश्नोत्तर संकलित कर प्रेषित करना ।
- न्यायालयीन प्रकरणों में सम्बन्धित विभागों एवं प्रभारी अधिकारियों से समन्वय ।
- संचालक मण्डल की बैठक एवं वार्षिक साधारण सभा की बैठकों का आयोजन ।
- नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) गतिविधि ।
- अन्य निगमों/ मण्डल के संचालक मण्डल की बैठक सम्बन्धी कार्य ।
- निगम का प्रशासकीय प्रतिवेदन, राज्यपाल का अभिभाषण, राज्य हित की जानकारी आदि का प्रेषण।
- सार्वजनिक उपक्रम समिति/परामर्षदात्री समितियों की बैठक सम्बन्धी कार्य ।
- सूचना का अधिकार के आवेदनों का समन्वय ।