प्रशासन
प्रशासन
प्रशासन विभाग के प्रमुख कार्य
निगम में विभिन्न विभागों की भिन्न-भिन्न गतिविधियां होती है एवं इन विभागों की आन्तरिक कार्यालयीन आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की जाने वाली कार्यवाही प्रशासन विभाग द्वारा सम्पादित की जाती है । जो प्रमुखतः निम्नानुसार है:-
1. कम्प्यूटर, प्रिन्टर, फोटोकाॅपी मशीन एवं सम्बन्धित उपकरणें का क्रय/रख-रखाव ।
2. विभिन्न प्रकार की स्टेषनरी का क्रय/प्रिन्टिग ।
3. केन्द्रीय आवक-जावक कक्ष पर नियंत्रण ।
4. वाहनों का रख-रखाव तथा वाहन व्यवस्था ।
5. म.प्र. शासन का शासकीय केलेण्डर, डायरी आदि का क्रय कर अधिकारियों/कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाता है ।
6. विभिन्न कार्यालयीन उपकरणों, ए.सी. कूलर, फर्नीचर की व्यवस्था/क्रय/
रख-रखाव।
7. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रषासनिक नियंत्रण । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी/
बरसाती, छाता एवं जूते/चप्पल उपलब्ध कराने की व्यवस्था ।
8. पंचानन भवन में स्थित निगम कार्यालयों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव ।
9. निगम कार्यालय की विद्युत व्यवस्था/देयक का भुगतान ।
10. दूरभाष/मोबाईल/नेटवर्किंग की व्यवस्था एवं देयक का भुगतान ।