मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम को राज्य शासन के उपक्रम के रूप में वर्ष 1961 में स्थापित किया गया। अपनी स्थापना से निगम लगातार प्रगति करते हुए कंपनी के उद्देश्यों एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहा है।
वर्ष 1978 में निगम को विभिन्न सामग्रियों के दर अनुबंध के विरुद्ध शासकीय क्रय माध्यम से प्रदेश के लघु उद्योगों को विपणन सुविधा प्रदान किये जाने का कार्य सौंपा गया।
विगत 6 दशकों से निगम सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों का मध्य प्रदेश में विकास को बढ़ावा देता आ रहा है एवं बहु-आयामी गतिविधियों, जैसे कि औधोगिक क्षेत्र का विकास , निर्माण एवं रख रखाव , प्रदेश के बुनकरों एवं हस्तशिपियों को प्रसिद्ध मृगनयनी एम्पोिरियम के माध्यम से व्यवसाय सुविधा , सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को लौह /इस्पात एवं कोयला प्रदाय तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की परिक्षण सुविधा , का संचालन कर रहा है।